Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें किया मांग, RTE वाली फीस ही मिले स्कूलों को

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्र नें मानव संसाधन मंत्रालय सही सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से पत्र लिखकर मांग किया कि देश संक्रमण काल से गुजर रहा है, जिससे लगभग सभी प्रकार का व्यवसाय बंद है, लोग गुजारा कर रहे हैं और सरकार के निर्देशानुसार अपने व्यवसाय के कर्मचारियों को तनख्वाह देकर उनका जीवन यापन करा रहे हैं, मकान के किरायेदारों को राहत दे रहे हैं, जबकि दुकानों का किराया, बिजली आदि भी भुगतान कर रहे हैं सरकार से राहत पाए बिना।

देश के नागरिक निरंतर सरकार को अपना वित्तीय योगदान भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स के रूप में देते रहते हैं। आज जब आपदा की स्थिति से नागरिक गुजर रहे हैं तो इस संक्रमण काल में सहायता की सरकार से अपेक्षा करते हैं।

अतः माननीय से सादर अनुरोध है कि किसी तरह से गुजारा कर रहे नागरिकों के बच्चों की प्राइवेट स्कूलों की फीस कम से कम ३ महीने तक सरकार द्वारा निर्धारित 333 रूपया प्रति माह (4000 रूपया सालाना) RTE के छात्रों की फीस के हिसाब से ही सरकार प्राइवेट स्कूलों को भुगतान करे जिससे नागरिकों, खास तौर से निम्न और मध्यम वर्गीय नागरिकों को ३ महीने फीस न जमा करनी पड़े और नागरिक संक्रमण काल में राहत मिल सके।