Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्टेशन पर गाने वाली महिला की कुछ यूं बदल गई लाइफ, देखते ही देखते बन गई…VIDEO

सोशल मीडिया और रातों रात वायरल हुई महिला की ज़िन्दगी कुछ ऐसे बदली कि आप सोच भी नहीं सकते. आपको याद होगा कुछ दिन पहले रानू मंडल (Ranu Mondal) नाम की महिला पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर काम करती थीं. यहां उसने एक गाना गाया था और उसी के चलते वो वायरल भी हुई थी.

एक वायरल वीडियो ने उनकी जिंदगी बदल दी. रानू ने अपनी सुरीली आवाज में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाया था. इसकी आवाज़ सभी को काफी पसंद आई थी. आपको बता दें, एक शख्स ने उनका यह वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड किया और फेसबुक पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और रानू रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं.

इसके बाद उनको लगातार गाना गाने के ऑफर मिल रहे हैं. आपको बता दें, रानू को कोलकाता, मुंबई, केरल और बांग्लादेश बॉर्डर से सटे इलाकों में परफॉर्म करने के भी ऑफर मिल रहे हैं. इसके अलावा, रानू को अपनी खुद की म्यूजिक अलबम रिकॉर्ड करने का भी ऑफर मिला है.

VIDEO 

वायरल होने के बाद रानू मंडल का मेकओवर भी कराया गया. रानू को गाना गाने का ऑफर देने वाले आयोजकों ने उनका मेकओवर कराया है. उन्होंने ये भी बताया जा रहा है कि रानू को एक रियलिटी शो में भी इनवाइट किया गया है. उनके मुंबई आने-जाने का सारा खर्च शो मेकर्स उठाएंगे.

उनके मेकओवर की तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाईं हुई हैं. रानू ने बताया कि मुंबई के रहने वाले बबलू नाम के शख्स से उनकी शादी हुई थी. पति की मौत के बाद वह राणाघाट लौट आईं और यहां स्टेशन पर छोटा-मोटा काम करने लगीं. उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी जिंदगी इस कदर बदल गई है.