Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सोशल मीडिया पर वायरल हुई राम और रावण की हाथ मिलाते हुए तस्वीर

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और लोग घरों में बंद है लेकिन टीवी पर एंटरटेनमेंट ला मज़ा  ले रहे हैं.इस बीच दूरदर्शन ने भी करीब 30 साल पुराने शो ‘रामायण’ को दोबारा शुरू किया है.जिसे दर्शकों का पूरा प्यार मिल रहा है.

इस शो के आने के बाद से सोशल मीडिया पर आये दिन सीरियल से जुड़े कलाकारों की आये दिन पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.बीते दिनों जब रामायण सीरियल में रावण का वध श्री राम ने किया तो उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर राम और रावण  की दोस्ती की तस्वीरें जमकर वायरल हो रहीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

BTS…PIC? Need Caption

A post shared by Abhishek Misra (@abhigyaninsta) on

 

इस तस्वीर में राम यानि अरुण गोविल और रावण यानि अरविन्द त्रिवेदी की परदे के पीछे हाथ मिलाते हुए तस्वीर वायरल हो रही है.दोनों ही रथ पर सवार हैं और अपनी वेश भूषा में हैं और खुलकर हँसते हुए हाथ मिला रहे हैं.

रामायण की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि इसे तीन बार बढ़ाया गया था। पहले ये 52 एपिसोड की सिरीज़ को तीन बार बढ़ाया गया था। पहले ये 52 एपिसोड की सीरीज थी, जिसे बाद में बढ़ाते हुए 78 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच शुरू हुई ‘रामायण’ ने TRP के मामले में पिछले पांच सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बार्क (Broadcasting Audience Research Council) की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले एपिसोड की रेटिंग 3.4%, थी, जिसके बाद चौथे एपिसोड तक इस शो की रेटिंग 5.2% तक पहुंच गई है.