Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

11 अगस्त यानी रक्षा बंधन के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी “रक्षाबंधन” वहीं, रिलीज के बाद ‘रक्षा बंधन’ ओटीटी पर भी जल्दी रिलीज हो जायेगी

सम्राट पृथ्वीराज’ के प्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने सारा ध्यान अपनी अपकमिंग फिल्मों में लगा दिया है। अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें खूब सारा फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी नजर आएगी और ये फिल्म 11 अगस्त यानी रक्षा बंधन के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, रिलीज के बाद ‘रक्षा बंधन’ ओटीटी पर भी जल्द ही आ जाएगी। आइए आपको बताते हैं ये फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। दरअसल, आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण अलका हीरानंदनई और जी स्टूडियो द्वारा गया है। इस फिल्म के ओटीटी राइट्स जी5 ने खरीद लिए हैं। ऐसे में यह फिल्म रिलीज के चार हफ्ते बाद सीधा जी5 पर स्ट्रीम हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, ‘रक्षा बंधन’ सितंबर महीने के मध्य तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है। अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसी दिन आमिर खान और करीना कपूर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। लेकिन यश स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ से क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म को टाल दिया था। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट बदलने के बाद भी आमिर खान क्लैश से नहीं बच पाए। अब बॉक्स ऑफिस पर आमिर और अक्षय के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं।