Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Raksha Bandhan Special: राजधानी में दिखा राखी का चकाचौंध नज़ारा… देखें तस्वीरें ….

रक्षाबंधन के दिन हर भाई अपनी बहन को उम्र भर रक्षा करने का वचन देता है, और बहने अपने बाई के हाँथ में रक्षा सूत्र यानी राखी बांध कर उन्हें हर बला से बचाती है… ऐसा माना जाता है ये त्यौहार भाई बहन का सबसे अनोखे रिश्ते का प्रतीक है…

दरअसल, 26 अगस्त यानी आज राखी का पर्व पूरे देश में मनाया जाएगा. लेकिन राजधानी लखनऊ के पुरनिया पर इस त्यौहार की ख़ास चमक देखी गई… यहं जगह-जगह राखी की दुकानों का अद्भुत नजारा देखने को मिला… तो वहीँ दूसरी तरफ मिठाइयों की दुकानों का भी लज़ीज़ शमा लोगों को प्रभावित कर रहा….

40 रुपये से लेकर हजार रुपये तक की राखियाँ

आपको बता दें मार्किट में 50 रुपये से लेकर मार्केट में हजार रुपये तक की राखियाँ अवलेबल है… बहनों के विश्वास को अटूट बनाने के लिए इस बार मार्केट में मारवाड़ी लुंबे, अमेरिकन स्टोन ब्रेसलेट व भइया-भाभी की राखी खास तौर पर लांच की गई है… जो युवतियों को खूब भा रही है, जिसमें भईया भाभी राखी खासा पसंद की जा रही है…

ख़ास मिठाइयाँ अवलेबल हैं मार्किट में 

Image result for मिठाई स्टोर

राखी का मौका हो और लजीज मिठाइयों की थाल न हो ये तो संभव ही नहीं है. आपको बता दें, इस त्यौहार में मार्किट में 500 से लेकर 1300 रुपये तक की मिठाइयाँ बिक रहीं हैं…

साथ ही खोया मार्केट में खरीददारी के लिए आज यानी शनिवार को महिलाओं की खासा भीड़ रही. खोए की मांग को देखते हुए व्यापारियों ने स्टाक के साथ ही मिलावट का खेल खेलने का ताना बाना बुनना शुरु कर दिया है. इसलिए खरीददारी करते समय सथेटिक खोए की पहचान करना भी लोगों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा.