Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

परिवार समेत पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे राज ठाकरे, मुंबई के कई इलाकों में लागू हुई धारा 144

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख और अक्सर विवादित बयान देने वाले नेता राज ठाकरे पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे हैं। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी शर्मिला और बेटा अमित और उसकी पत्नी भी मौजूद थे। दरअसल कोहिनूर मिल मामले को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”77″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_7720190811162022″);
document.getElementById(“div_7720190811162022”).appendChild(scpt);

गौरतलब हो कि कोहिनूर मिल खरीदने में IL&FS और कोहिनूर सीटीएनएल से जुड़े मामले को लेकर ठाकरे सवालों को घेरे में आए थे। हालांकि राज ठाकरे के समर्थन में मनसे नेता उतर आए हैं। मुंबई से सटे डोम्बिवली में मनसे कार्यकर्ताओं ने कई बैनर लगवाए हैं और शहर अध्यक्ष राकेश कदम का कहना है कि अगर राज साहब पर कुछ अन्याय हुआ तो वह चुप नहीं बैठेंगे।

बताते चलें कि राज ठाकरे से इस दौरान कई अन्य मामलों में भी पूछताछ की जाएगी। वहीं मनसे के ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा है,“सरकार ने महाराष्ट्र में जो मनमानी शुरू की है, इसका परिणाम उन्हें एक दिन भुगतना होगा। आज राज साहब ने कार्यकर्ताओं को शांत रहने के लिए कहा है। हम उसका प्रयास कर रहे हैं।”

वहीं इस मामले की गंभीरता को लेकर मुंबई के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिससे बड़ी तादात में लोग इकट्ठा न हो सकें। मुंबई के मरीन ड्राइव, एमआरए मार्ग, दादर और आजाद मैदान में पुलिस स्टेशन के बाहर सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।