Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्टेयरीन गैस का असर खत्म करने के लिए रात में पहुँचाया गया केमिकल

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री के कारखाने में गुरुवार देर रात एक बार फिर से गैस लीक होने की खबर आई है. बताया जाता है कि गुरुवार को हुए रिसाव वाले टैंकर से एकबार फिर से स्टाइरीन गैस लीक हो गई. इस घटना के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की लगभग 50 गाड़ियां लगा दी गई हैं. इसके अलावा दो से तीन किलोमीटर के इलाके में पड़ने वाले गांवों को एहतियातन खाली करा दिया गया है.

विशाखापट्टनम जिले के अग्निशमन अधिकारी ने कहा, ‘आज जहां से स्टेयरीन गैस लीक हुई थी, उसी टैंकर से फिर से गैस लीक होने लगी. दमकल विभाग के करीब 50 कर्मी एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर हालात पर काबू पाने में जुटे हैं. हमने एहतियातन दो से तीन किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सभी गांवों को खाली करने के आदेश दिए हैं.’

PTBC को देर रात ही विशाखापट्टनम के लिए रवाना कर दिया गया था. इस केमिकल से स्टेयरीन गैस के असर को कम किया जा सकेगा.