Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रियंका ने मारी बाजी

सिरसा।।(सतीश बंसल)  नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को सीएमके नैशनल महाविद्यालय में
रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा एंटी ड्रग एब्यूज विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर
विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए संबंधित विषयों पर पोस्टर बनाए। इसके साथ ही विश्व एड्स दिवस के
अवसर पर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा डा. आरती बंसल के संयोजन में रैली के माध्यम से एचआईवी
एड्स के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।

महाविद्यालय प्राचार्या डा. नीना चुघ ने
कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में जागरूकता पैदा करना है, ताकि
इस समस्या को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं
को सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए। कार्यक्रम की संयोजिका डा. मंजू देवी व दीपिका मुंजाल ने
विद्यार्थियों को एंटी ड्रग एब्यूज व एचआईवी, एड्स से बचाव के लिए जागरूक किया। इस प्रतियोगिता में बी ए
द्वितीय व फाइनल वर्ष की हरमनदीप, माया, निकिता, प्रियंका, मोरिना, वीरपाल, मनीषा, सुमन, मुस्कान, पिंकी,
सृष्टि, आरजू, दीशू व परीक्षा प्रतिभागी रहीं तथा प्रियंका ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय तथा निकिता ने तृतीय
स्थान प्राप्त किया।