Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिना हेलमेट पहने स्कूटी पर बैठीं थीं प्रियंका गांधी, लखनऊ पुलिस ने काटा 6100 का चालान

 

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को स्कूटी सेे शनिवार को ले जाने वाले कांग्रेस नेता का चालान हो गया है। लखनऊ पुलिस ने बिना हेलमेट चलने पर 6100 का जुर्माना लगाया है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, खराब नम्बर प्लेट, गलत तरीके से गाड़ी चलाने का जुर्माना भी शामिल है।

दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार देर शाम को लखनऊ पहुंची थीं। प्रियंका शनिवार को नगरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किए गए सेवानिवृत्त अफसर एसआर दारापुरी के परिजनों से इंदिरानगर स्थित उनके घर मुलाकात करने के लिये पार्टी मुख्यालय से निकली थीं। लेकिन लोहिया चौराहे पर उन्हें रोक लिया गया।

इसके चलते प्रियंका गांधी गाड़ी से उतरकर पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़ीं। उस दौरान भी उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो वह कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर के साथ स्कूटी पर सवार होकर निकल पड़ी। इस दौरान प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता ने हेल्मेट नहीं पहना था। जिसके बाद अब लखनऊ पुलिस ने 6100 रुपए का चालान किया है।

पुलिस ने जो चालान काटा है, उसमें ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर 2500 रुपये, हेलमेट नहीं पहनने को लेकर 500 रुपये, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 300 रुपये, खराब नंबर प्लेट के लिए 300 रुपये और गलत तरीके से गाड़ी चलाने को लेकर 2500 रुपये का चालान शामिल है।