Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रियंका ने ट्रम्प के स्वागत पर खर्च का मांगा हिसाब, पूछा-किस मंत्रालय से आया पैसा

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्रम्प के स्वागत पर खर्च होने वाले सौ करोड़ रुपये को लेकर हिसाब मांगा है। उनका कहना है कि सराकर स्पष्ट करे कि किस मंत्रालय ने समिति को कितने पैसे दिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत कार्यक्रम के लिए समिति के गठन, उसके सदस्यों तथा खर्च के हिसाब को लेकर प्रियंका गांधी ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, वो भी उस समिति के जरिए जिसके सदस्यों को ही पता नहीं कि वे समिति से जुड़े हैं।’

उन्होंने कहा कि यह सारा पैसा एक समित के जरिए खर्च किया जा रहा है। ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि पैसा आ कहा से रहा है।

ट्वीट के जरिए प्रियंका गांधी ने पूछा कि ‘क्या देश को यह जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?’