Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तैयारियां शुरू आप सिरसा की जनता को ईमानदार विकल्प देगी: लक्ष्य गर्ग

सिरसा जिला परिषद सिरसा के चुनावी प्रदर्शन से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने नगरपरिषद सिरसा व नगरपालिका कालांवाली में मजबूत प्रदर्शन के लिए चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। नगरपरिषद सिरसा वा नगरपालिका कालांवाली में प्रत्याशियों के चयन व चुनावी रणनीति और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी की जिला स्तरिय मीटिंग रविवार को काठमंडी स्थित चिडावा वाली धर्मशाला में सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, जिला संगठन मंत्री हैप्पी रानियां, जिला पार्षद जसदेव सिंह निक्का, पार्षद प्रतिनिधि बलजिन्द्र सिंह बराड़, पार्षद प्रतिनिधि माणक सिंह ने संयुक्त रूप से की। जिला स्तरिय मीटिंग में पश्चिमी हरियाणा जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग विशेष रूप उपस्थित हुए।

मीटिंग में नगरपरिषद सिरसा व नगरपालिका कालांवाली के चुनावों में रणनीति बनाने के लिए सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। पश्चिमी हरियाणा जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग ने कहा कि जिला परिषद चुनावों में आये परिणामों से प्रदेश नेतृत्व उत्साहित है और प्रदेश नेतृत्व आने वाले नगरपरिषद चुनावों में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहता। इसलिए जिला एवं विधानसभा के सभी पदाधिकारी आने वाले चुनावों में एकजुटता के साथ काम करते हुए अपनी-अपनी जिम्मेवारी का पालन करें। जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार व जिला संगठन मंत्री हैप्पी रानियां ने कहा कि सिरसा नगरपरिषद भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा है, करोड़ों रूपये का विकास केवल कागजों में किया जा रहा है। भ्रष्टाचार मुक्त सिरसा हमारी मांग नहीं, हमारी जिद है, के नारे के साथ आम आदमी पार्टी सिरसा की जनता से नगरपरिषद सिरसा को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए आम आदमी पार्टी का साथ देने की अपील करेगी। आम आदमी पार्टी ईमानदार, ऊर्जावान युवकों का विकल्प सिरसा की जनता को प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रदेश महिला विंग सचिव दर्शन कौर, कविता नागर, सरोज मानव, सुखदीप कौर, शीला रानी वधवा, स्वर्ण कौर, सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, वरिष्ठ नेता श्याम मैहता ,पवन कुमार गोयल, कुलदीप सिंह भंाभू, डा. के सी कम्बोज, राज कुमार नागर, राजन हिन्दुस्तानी, श्रवण सिंह, सुरजीत सिंह बेगू, सौवर राठौर, राजेश मलिक, महेश आजाद, सन्तोख सिंह, बलकरण सिंह, इकबाल सिंह चकेरिया, कश्मीर कम्बोज, अनिल चन्देल, औम प्रकाश कपड़ेवाला, मलकीत सिंह, मनीष अरोड़ा, सुनील कुमार, हनुमान जांदू, हरबंस लाल, सतीश लाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।