Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रताप चंद्रा

 

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (आरआरपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप चंद्रा चुनाव लड़ेंगे। प्रताप चंद्रा ने मंगलवार को मनीष
सिसौदिया के विरुद्ध दिल्ली के पटपड़गंज सीट से भी नामांकन किया है।

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि बिना चुनाव चिन्ह के चुनाव लड़ने वाले आरआरपी के कुल पंद्रह प्रत्याशी दिल्ली में चुनाव लडेंगे। सभी प्रत्याशियों ने चुनाव चिन्ह के तीनो कॉलम में अपना फ़ोटो ही चुनाव चिन्ह की मांग की है।

8 फरवरी को वोटिंग, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।