Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हादसा: कानपुर के रूमा गाँव के पास पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं,20 यात्री घायल

लखनऊ|
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के नजदीक शनिवार देर रात करीब 1 बजे ट्रेन हादसा हुआ है. यहां ट्रेन संख्या-12303 हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है जबकि 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर राहत-बचाव अभियान जारी है.
View image on Twitter

हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर पहुंचने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही रूमा के पास ट्रेन के 12 डब्बे पटरी से उतर गए. इनमें 10 सवारी डब्बे, एक पैंट्री कार और एक पॉवर कार शामिल हैं. इनमें चार डब्बे ट्रैक के पास पलट भी गए. कपलिंग टूटने की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है. राहत की बात ये है कि हादसे में सारे मुसाफिर सुरक्षित हैं और सिर्फ करीब बीस यात्रियों के जख्मी होने की खबर है.

View image on Twitter

मौके पर पहुंचे अधिकारी

कानपुर मंडल के डीआरएम अमिताभ ट्रेन दुर्घटना स्थल पहुंच कर अपनी टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया. उनका कहना है कि कुल 11 डिब्बे पलटे हैं जबकि तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं. हम अभी सभी यात्रियों को कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर-1 से एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भिजवा रहे है. फिलहाल हावड़ा-दिल्ली रुट को डाउन कर दिया है, जिसके 24 घंटे में चालू होने की उम्मीद है. ट्रेन दुर्घटना की जांच की जाएगी. हादसे के कारणों पर अभी स्पष्ट कुछ नहीं कह सकते हैं.ट्रेन हादसा की जगह पर बड़ी तेजी से राहत-बचाव का काम जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की 45 लोगों की टीम पहुंच गई है.

Spot Visuals: Five coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. pic.twitter.com/BX8CUPg2sk

— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2019

जारी के लिए हेल्पलाइन नंबरभारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. ये नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660. हैं.

साथ ही रेलवे ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हेल्प लाइन केंद्र बनाया है, जिसके नंबर 05412 253232, 02773678 हैं. इनके अलावा कुछ अन्य हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं–

मिर्जापुर- 0544 2220095, इलाहाबाद (प्रयागराज)- RLY 0532 1072, फतेहपुर- 05180 1072, 05280 222025, RLY 222436, कानपुर- 0512 1072, 05122323015, 2323016, 2323018, टूंडला- 0561 2220337, 220338 इटावा- 0568 8266382, 0568 8266383, अलीगढ़- 05712403458

आपको बता दें हादसे के बाद इलाहाबाद-कानपुर रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. साथ ही भारतीय रेलवे ने 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Spot Visuals: Five coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. pic.twitter.com/BX8CUPg2sk
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2019

जारी के लिए हेल्पलाइन नंबरभारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. ये नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660. हैं.

साथ ही रेलवे ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हेल्प लाइन केंद्र बनाया है, जिसके नंबर 05412 253232, 02773678 हैं. इनके अलावा कुछ अन्य हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं–

मिर्जापुर- 0544 2220095, इलाहाबाद (प्रयागराज)- RLY 0532 1072, फतेहपुर- 05180 1072, 05280 222025, RLY 222436, कानपुर- 0512 1072, 05122323015, 2323016, 2323018, टूंडला- 0561 2220337, 220338 इटावा- 0568 8266382, 0568 8266383, अलीगढ़- 05712403458

आपको बता दें हादसे के बाद इलाहाबाद-कानपुर रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. साथ ही भारतीय रेलवे ने 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.