Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीएम मोदी ने पूर्वांचल से शुरू की ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’,1 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे 2-2 हज़ार रुपये

लखनऊ|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसानों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की.  इसके तहत 1.1 लाख किसानों के खाते में योजना की पहली किश्त के पैसे सीधे ट्रांसफर हो गए. पीएम ने कहा कि बाकी किसानों को भी इसी तरह पहली किश्त के पैसे कुछ हफ्तों में मिल जाएंगे. यह तो अभी शुरुआत है.

75000 करोड़ रुपये जायेंगे किसानों के खातों

  • हर वर्ष 75000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों को कुछ नहीं करना है, बस ईमानदारी से सही सूची बनानी है और लिस्ट हमें देनी है. जितनी जल्दी सूची आ जाएगी, उतना अच्छा होगा. पीएम ने कहा कि ऐसी भी कुछ राज्य सरकारें हैं जिनकी नींद अभी खुली नहीं है. पीएम ने कहा कि अगर इन राज्यों के किसान लाभ से वंचित रह गए तो उनकी बद्दुआएं आपकी राजनीति खत्म कर देंगी. योजना को लेकर किसी के बहकावे में न आएं. महामिलावटी लोगों ने योजना के बारे में सुना तो चेहरा लटक गया था. अब झूठ बोल रहे हैं. यह उनकी जन्मजात आदत है.

पीएम ने कहीं ये बड़ी बातें

  • इस योजना से किसानों की कई पीढ़ियां लाभान्वित होंगी. कर्जमाफी बहुत आसान रास्ता था. लेकिन सच्चाई ये है कि इससे कांग्रेस के चेले-चपाटों का लाभ होता, गरीब किसानों का नहीं. ये नया भारत है. इसमें जो पैसा केंद्र देती है, वो सीधे किसान के खाते में पहुंचते हैं. पहले ‘पंजा’ 1 रुपये में 85 पैसा मार लेता था और किसान को 15 पैसे ही मिलते थे.

  • पीएम ने कहा कि हमने किसानों की छोटी-छोटी दिक्कतों पर ध्यान देने के साथ ही उनकी चुनौतियों के सम्पूर्ण निवारण पर काम किया है. किसान पूरी तरह से सशक्त और सक्षम बनें, इस लक्ष्य के साथ हम निकले हैं.

  • 1.1 लाख किसानों के खाते में रुपये सीधे ट्रांसफर हो चुके हैं. बाकी किसानों को भी इसी तरह पहली किश्त के पैसे कुछ हफ्तों में मिल जाएंगे. यह तो अभी शुरुआत है.  हर वर्ष 75000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे पहुंचने वाले हैं. 
  • पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शुभारंभ के मौके पर मैं देशभर के किसानों को बधाई देता हूं. पहले किसानों के लिए योजनाएं बनीं, लेकिन उनकी मंशा किसानों को सशक्त करने की नहीं थी. किसानों को तरसाने की नीयत थी. इसी स्थिति को बदलने के लिए हमने किसानों की दिक्कतों पर ध्यान देने के साथ ही चुनौतियों से निपटने पर भी ध्यान दिया.