Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रचंड बहुमत के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, करेंगे मेगा रोड शो

वाराणसी। 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ( सोमवार को) पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उनका स्वागत प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने किया।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में सबसे पहले काशी विश्ननाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ की पूजा की। इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम विशेष विमान से वाराणसी के बाबरपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

मेगा रोड के बाद कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी यहां एक मेगा रोड शो करने जा रहे हैं। उनके रोड शो के लिए खास तैयारियां की गई हैं। पूरे शहर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है। रोड शो के दैरान कई जगह लोग उनका पुष्पों से स्वागत भी करेंगे। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता का धन्यवाद देने के लिए काशी पहुंचे हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किये गये हैं। मोदी के आने-जाने के मार्ग में अर्धसैनिक और विशेष सुरक्षा दलों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया हैं।

रविवार को मां का आशीर्वाद लिया, अब काशी की जनता के बीच मोदी

प्रधानमंत्री ने रविवार को गुजरात जाकर अपने मां का आशीर्वाद लिया था और वह आजा बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र और यहां इस चुनाव में उन्हें यहां से 4.79 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत मिली है।