Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीएम मोदी ने हाल में संपन्न मूक बधिर ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में संपन्न मूक बधिर ओलंपिकमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात पीएम आवास में ही शनिवार सुबह होगी, इसके बाद इस दिन शाम को थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम से भी मुलाकात होगी। भारत ने ब्राजील के कैक्सियास डो सुल में हुए 24वें मूक बधिर ओलंपिक में 8 गोल्ड, एक सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज समेत कुल 17 मेडल जीते थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बधिर ओलंपिक में मेडल जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी थी।

मोदी ने ट्वीट किया था, ‘हाल में संपन्न मूक बधिर ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भारतीय दल को बधाई! हमारे दल का प्रत्येक खिलाड़ी साथी नागरिकों के लिए प्रेरणा है, 21 तारीख को सुबह मैं अपने आवास पर पूरे दल की मेजबानी करूंगा।

 

बैडमिंटन में भी भारतीय टीम ने 15 मई को ही इतिहास रचा है. 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को मात देकर भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत समेत अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी थी