Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री मोदी ने कूड़ा बीनने वालीं महिलाओं से सीखे पॉलीथीन प्रबंधन के गुर

 

 

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कान्हा की नगरी मथुरा से देश और दुनिया को ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ बनाने का संदेश दिया। मोदी ने कचरे और कबाड़ से प्लास्टिक की थैलियां बीनकर अलग करने वाली मथुरा की 25 महिलाओं महिलाओं के साथ बैठकर खुद प्लास्टिक प्रबंधन के गुर सीखे। महिलाएओं ने प्रधानमंत्री को प्लास्टिक प्रबंधन का डेमो भी दिखाया। उन्होंने कूड़े से कौन सी प्लास्टिक को कहां रखना है? आदि की जानकारी हासिल की। यही नहीं पीएम मोदी ने इस दौरान इन महिलाओं को सम्मानित भी किया और उनके कार्यों में आने वाली दिक्कतों को करीब से समझा।

इन 25 महिलाओं को प्लास्टिक मुक्त भारत का ब्रांड एम्बेस्डर भी बनाया जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी ने गायों की पूजा की। साथ ही गायों के पेट में पॉलीथिन जाने और उसके आंतों में फंसने से लेकर निकालने तक का लाइव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देखा। यह कार्य सर्जरी विभाग के डॉ. रुद्र प्रताप पांडेय ने स्नातकोत्तर के छात्रों के साथ सर्जरी करके किया। इसकी पूरी तैयारी वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी ने की थी।

इस दौरान दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद हेमा मालिनी सहित तमाम नेता और अफसर मौजूद रहे।