Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी ने बापू-अटल और शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में जबरदस्त जीत के साथ बीजेपी को दोबारा बहुमत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह गुरुवार सुबह महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और देश के शहीदों की समाधि स्थल पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि मोदी आज 7 बजे राष्ट्रपति भवन में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।

राजघाट पहुंच बापू को दी श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली के राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री (पूर्व) हरदीप सिंह पुरी भी थे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधित स्थल भी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता और पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने उनके समाधि स्थल भी पहुंचे। यहां उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के सभी सांसद भी मौजूद रहे। सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी, उसके बाद अमित शाह और फिर बाद में सभी बीजेपी सांसदों ने नमन किया।

वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राजघाट-अटल समाधि स्थल के बाद प्रधानमंत्री वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे। सभी ने यहां शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।