Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ईद के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने दी बधाई

इस्लामिक कैलैंडर के अनुसार रमजान के पवित्र महीने के बाद शव्वाल महीने में पड़ने वाला ईद-उल-फितर का त्योहार बेहद ही खास होता है. मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे एक महीने रोजा  रखते हैं और फिर ईद का चांद देखने के बाद अगले दिन ईद मनाते हैं। दुनियाभर के कई देशों में इस त्योहार को बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है और जिसके बाद ईद के चांद का इतंजार करते हैं। देशभर में मंगलवार यानी 3 मई को ईद मनाई जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी।मरकजी चाँद कमेटी फरंगी महल के सदर और लखनऊ ईदगाह के इमाम काजी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महल ने कल यानि 01 मई को ऐलान किया था कि भारत में कहीं भी चांद नजर नहीं आया है और इसलिए 02 मई को चांद नजर आने के बाद 03 मई को ईद सेलिब्रेट की जाएगी। सीएम योगी ने निर्देश दिए की किसी भी धार्मिक स्थलों पर जुलूस या दंगा होने की आशंका हो तो तुरंत कार्यवाही करे, पुलिस हर जगह पर सुरक्षा को लेकर तैयार थी