Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शारीरिक शिक्षक चोटिल खिलाड़ी के इलाज में बने मददगार, 25 हजार का किया आर्थिक सहयोग

सिरसा

जिला शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन ने एक बार फिर चोटिल हुए एक खिलाड़ी की
आर्थिक सहायता कर सराहनीय पहल की है। एसोसिएशन द्वारा साहुवाला प्रथम के सर्कल कबड्डी खिलाड़ी
कुलविन्द्र औलख को उसके इलाज के लिए 25 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया है। जिला शारीरिक शिक्षक
एसोसिएशन प्रधान गुरइंद्रजीत सिंह व सहायक जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी हरबंस सिंह ने बताया कि बीती
13 मार्च को गांव संतनगर में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान कुलविन्द्र औलख गंभीर रूप से चोटिल हो गया था और 9
दिन के करीब वह कोमा में रहा। खिलाड़ी की आर्थिक हालात को देखते हुए जिला शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन से


जुड़े जिले के सभी पीटीआई व डीपीई ने चोटिल खिलाड़ी की मदद करने का निर्णय लिया। इसके पश्चात गत दिनों
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने साहुवाला प्रथम में खिलाड़ी के घर जाकर उसकी मदद की है। एसोसिएशन के
पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व भी उनके संगठन ने मोड़ी स्कूल की खिलाड़ी के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपए
व निजी शिक्षण संस्थान में कार्यरत एक शारीरिक शिक्षक अजब पूनिया की मदद के लिए साढ़े 4 लाख रूपए की
सहायता कर चुके हैं। इस अवसर पर एईईओ हरबंस सिंह, जगदेव सिंह, सुखमंद्र सिंह, आत्माराम, राजेश, कुलदीप,
पवन पूनिया, जुझार सिंह, चरणजीत सिंह, भूप सिंह, बाज सिंह, मनजीत सिंह सहित अन्य शारीरिक शिक्षा विभाग
के शिक्षक मौजूद रहे।