Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमिताभ बच्‍चन फिर घिरे विवादों में, पर्यावरण कार्यकर्ता ने पूछा- क्‍या आपका बगीचा…

अमिताभ बच्‍चन के ट्वीट पर बवाल मच गया है. आरे कॉलोनी में 2600 से अधिक पेड़ों को गिराए जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने मुंबई मेट्रो परियोजना के समर्थन में अमिताभ बच्चन के ट्वीट को लेकर उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया.

मेट्रो कार शेड के लिए आरे कॉलोनी में पेड़ गिराने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे कई कार्यकर्ताओं ने जुहू में बच्चन के आवास के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने ‘आरे को बचाओ’ और ‘‘बगीचों से जंगल नहीं बनते’ के बैनर और पोस्टर पकड़ रखे थे.

हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकार मुंबई में बन रही मेट्रो के विरोध में उतरे थे. इसकी वजह यह है कि मुंबई में जो मेट्रो शेड बनने वाली है, इसके लिए आरे ग्रीन एरिया के 2700 से ज्‍यादा पेड़ काटे जायेंगे. आरे वन को शहर का प्रमुख हरित क्षेत्र माना जाता है.

अमिताभ बच्‍चन के ट्वीट पर बवाल

अमिताभ बच्‍चन के ट्वीट पर बवाल मच गया है. आरे कॉलोनी में 2600 से अधिक पेड़ों को गिराए जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने मुंबई मेट्रो परियोजना के समर्थन में अमिताभ बच्चन के ट्वीट को लेकर उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. मेट्रो कार शेड के लिए आरे कॉलोनी में पेड़ गिराने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे कई कार्यकर्ताओं ने जुहू में बच्चन के आवास के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने ‘आरे को बचाओ’ और ‘‘बगीचों से जंगल नहीं बनते’ के बैनर और पोस्टर पकड़ रखे थे.

हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकार मुंबई में बन रही मेट्रो के विरोध में उतरे थे. इसकी वजह यह है कि मुंबई में जो मेट्रो शेड बनने वाली है, इसके लिए आरे ग्रीन एरिया के 2700 से ज्‍यादा पेड़ काटे जायेंगे. आरे वन को शहर का प्रमुख हरित क्षेत्र माना जाता है.

उच्च न्यायालय में याचिका दायर

पेड़ गिराने को लेकर नगर निकाय की मंजूरी के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ता जोरु भाठेना ने कहा, ‘प्रिय एमएमआरडीए अधिकारी, मैंने सुना है कि आप अपनी विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं के लिए कास्टिंग यार्ड के निर्माण के लिए भूखंड देख रहे हैं.

क्या बच्चन जी का बगीचा पर्याप्त होगा? मुझे लगता है कि आपको अपनी जरूरतों के लिए उपयुक्त क्षेत्र मिल जाएगा…और मुझे भरोसा है कि उन्हें भी ऐसा करने में खुशी होगी.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘प्रिय बच्चन जी. मैं आपसे अपने बगीचे की रक्षा करना छोड़कर आपका इंतजार कर रहे हमारे दोस्तों के साथ जुड़ने का अनुरोध करता हूं. श्रीमान, आइए आपको आरे ले चलें, जिससे आपका नजरिया बदल जाएगा. आरे इंतजार कर रहा है?’