Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने स्वेच्छानुदान मद से जरुरतमंदों को दी आर्थिक सहायता

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जरूरतमंदों को स्वरोजगार एवं इलाज हेतु 6 लाख 05 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मयंक सारवा को 1 लाख रुपए, श्रीमती जयंती भूषण को 1 लाख रुपए, यशवीन जान को 50 हजार रुपए के नोकराज 10 हजार रुपए, नंदलाल 10 हजार, शेखर झा 10 हजार ,रीना सरकार 10 हजार,एस पी चौधरी 10 हजार, कृष्ण मोहन झा को 10 हजार रुपए, जगरनाथ झा को 10 हजार रुपए, श्रीमती अनिमा अधिकारी को 20 हजार रुपए,सोन सिंह नाग को 10 हजार रुपए,सरोज सेना को 15 हजार रुपए,नीलाबती साहनी को 15 हजार रुपए, सरोजनी सेना को 5 हजार रुपए,सदन बघेल को 5 हजार रुपए, सुनील साहू को 5 हजार रुपए,प्रकाश पानीग्राही को 5 हजार रुपए,मो. अलि को 5 हजार रुपए, महेश चौधरी को 5 हजार रुपए,ललन भगत को 5 हजार रुपए, गणेश हसानी को 5 हजार रुपए,बलवीर सिंह चौहान को 5 हजार रुपए,सपना सागर को 10 हजार रुपए रमजान को 5 हजार रुपए, संतोष निषाद 5 हजार रुपए,कमली ध्रुव 5 हजार रुपए,दिगमोहन पथ्थर को 5 हजार रुपए,शेख मोईन को 5 हजार रुपए,सुनंदा अनुसूईया को 5 हजार रुपए,खरीम सुरजो को 5 हजार रुपए,सुनिता सामंत को 5 हजार रुपए,मैथ्यू मिलित 5 हजार,मंगल 5 हजार, रामनाथ सेठिया 5 हजार,सोनसिंह 5 हजार,

किशोर रवानी 5 हजार,फरसू राम नाग 5 हजार,मोसा फलदायक 5 हजार,गडरू 5 हजार,धर्मिका 5 हजार, सुनील सोना 5 हजार,विजय कुंवर 5 हजार,तम्मी नायडू 5 हजार,लान्तूस तारा 5 हजार,साबिना खुरा 5 हजार, अनिल दहिया 5 हजार, मोहिनी कुमारी 5 हजार,प्रभु सहाय 5 हजार, हिंचराज सिंह 5 हजार, नागमणि राव 5 हजार, खुशबू सिंह 5 हजार,नवीन 5 हजार,केशबो कश्यप 5 हजार, सहदेव 5 हजार, रोहित यादव 5 हजार, गोपाल बघेल 5 हजार,ईसाक नाग 5 हजार रुपए के स्वेच्छानुदान मद का चेक प्रदान किया इस अवसर पर स्वेच्छानुदान मद से चेक प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने कहा की विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के द्वारा प्रदान किए गए आर्थिक सहायता से उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने एवं स्वरोजगार एवं बिमारी का इलाज कराने में आसानी होगी इस हेतु वे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन सहित प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हैं तथा कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों वंचितों को जो आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है उसके लिए वो संवेदनशील सरकार काआभार व्यक्त करते हैं

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी सरकार लगातार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति को ऊंचा उठाने के लिए लगातार कार्य कर रही है गरीबों के बिमारी के लिए खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है गरीबों वंचितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिससे की वे अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य कर सकें*