Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

10GB रैम वाला स्मार्टफोन लांच करने जा रहा ओप्पो, ये हैंं खास फीचर

डेस्कः चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द ही ओप्पो फाइंड एक्स को 10 जीबी रैम मार्केट में लाने जा रही है। बता दें कि ओप्पो फाइंड एक्स को इसी साल जुलाई में भारत में 8 जीबी रैम के साथ लांच किया गया था। अब ओप्पो 10 जीबी रैम के साथ नया स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है।
हालांकि इसकी लांचिंग की डेट नहीं तय की है।
स्पेसिफिकेशन
ओप्पो फाइंड एक्स में 6.4 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले है जिसमें 93.8 फीसदी आपको स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है।
वहीं फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ 25 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 3430mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ सिर्फ 35 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।