Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ये स्मार्टफ़ोन कंपनी दे रही एक्सपीरियंस का मौका, पढ़ें पूरी डीटेल

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही अपना Concept One फोन लॉन्च कर सकती है. इसे CES 2020 में शोकेस भी किया गया था. कंपनी ने इस फोन के साथ कुछ नया करने की कोशिश की है. कंपनी Concept One स्मार्टफोन को लेकर वर्ल्ड टूर करने जा रही है और इस दौरान इस फोन को भारत में भी लाया जाएगा.

OnePlus forum पर दी गई जानकारी के मुताबिक, OnePlus Concept One को तीन कांटीनेंट्स जैसे नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और भारत में लाया जाएगा. यहां पर यूजर्स इसे फोन को अपने हाथ में लेकर एक्सपीरियंस कर सकते हैं. यह टूर 5 फरवरी से लेकर 19 फरवरी 2020 तक चलेगी.

OnePlus Concept One

आपको बता दें कि OnePlus Concept One स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro McLaren edition है जिसे ग्लास शिफ्ट तकनीक के साथ पेश किया गया है. इसमें रियर कैमरा इनविजिबल हो जाता है. इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी 10 जगहों पर जाएगी. यहां पर यूजर्स इसे खुद एक्सपीरियंस कर पाएंगे. नीचे हम इसे कहां-कहां ले जाया जाएगा इसकी जानकारी दे रहे हैं.

इसके लिए आपको दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद OnePlus Experience Store, मुंबई के Phoenix Mall और बेंग्लुरू के Brigade Road पर जाना होगा. यहां पर आपको प्रोडक्ट की ब्रीफिंग दी जाएगी और साथ ही Concept One phone की डिटेल्स भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

OnePlus Concept One स्मार्टफोन की डिटेल्स: OnePlus ने CES 2020 के दौरान अपना Concept One स्मार्टफोन पेश किया था. इसे McLaren के साथ साझेदारी में डेवलप किया जा रहा है. आपको बता दें कि यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास पैनल के साथ बनाया जा रहा है. इससे रियर कैमरा हाइड हो जाता है.