Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वनप्लस 6 की भारत में आई आंधी, केवल 10मिनट में बिके 100करोड़ रुपये के फोंस

OnePlus ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है. वनप्स की लॉन्चिंग इवेंट मुंबई में हुई. इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है. यह कीमत वनप्लस के 6GB रैम+64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है. फोन की बिक्री 21 मई से अमेजॉन प्राइम और 22 मई से सभी के लिए ओपेन हो गई है.

OnePlus 6 की पहली सेल के बाद कंपनी ने दावा किया है कि महज दस मिनट के अंदर कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन्स बेच डाले. इसके साथ ही पिछले Oneplus 5T का भी रिकॉर्ड टूट गया है.

10मिनट में 100करोड़ रुपये के स्मार्टफोंस बेचे गये

OnePlus 5T को सेल में सौ करोड़ रुपये हासिल करने में पूरे दिन का इंतजार करना पड़ा था. वहीं, इसके विपरीत OnePlus 6 ने महज दस मिनट में ही यह रिकॉर्ड तोड़ डाला. कंपनी OnePlus 6 की आज से बिक्री की शुरुआत कर रही है. ऐसे यूजर्स जो OnePlus 6 को खरीदना चाहते हैं, वे अमेजॉन, वनप्लस वेबसाइट के अलावा क्रोमा और बेंगलुरु के वनप्लस स्टोर से खरीद सकते हैं.