Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को ये खूबसूरत संदेश भेजकर करें विश

 

 

भारत के पहले पूर्व उप राष्ट्रपति और दूसरे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन (पांच सितम्बर) को हर वर्ष भारत में 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे 1962 में देश के राष्ट्रपति बने थे। इसके अलावा डॉक्टर राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद् और शिक्षक भी थे। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी।

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह दिन शिक्षकों को समर्पित है। इसका उद्देश्य छात्रों के जीवन और करियर को ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को याद करना और उन्हें याद दिलाना है। इस शिक्षा दिवस पर आप भी अपने गुरु को धन्यवाद देना न भूलें। इन मैसेजेस से अपने प्रिय टीचर्स को दें शिक्षक दिवस की बधाई।

क्या दूं गुरुदक्षिणा मन ही मन ये सोचूं
चुका न सकूं कर्ज तुम्हारा, चाहे जीवन सारा दे दूं।
हैप्पी टीचर्स डे।
***
माता भी गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
स्कूल में टीचर भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सीखा है हमने
हमारे लिए वो हर शख्स गुरु है।

हैप्पी टीचर्स डे।
***
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
हैप्पी टीचर्स डे।
***
गुरुदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
हैप्पी टीचर्स डे।
***

गुरु का महत्व कभी न होगा कम
भले कर लें कितनी भी उन्नति हम
वैसे तो इंटरनेट पर है हर तरह का ज्ञान
लेकिन उसे नहीं है अच्छे बुरे की पहचान।

हैप्पी टीचर्स डे।
***
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही गलत का ज्ञान
देश के उन निर्माताओं को हम करें
शत्-शत् प्रणाम।
हैप्पी टीचर्स डे।
***
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
जीवन क्या है हमें समझाते हैं
वही तो हमारे सच्चे गुरु कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को
कोटि-कोटि प्रणाम
हैप्पी टीचर्स डे।

***
दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उपकार उसके 
आभार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं
सभी गुरुजनों को मेरा शत्-शत् नमन।
हैप्पी टीचर्स डे।

***
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकें रटने से कुछ नहीं होता
ज्ञान को व्यवहार में लाना सिखाते शिक्षक
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
***

भगवान ने दी जिंदगी, मां-बाप ने दिया था प्यार
लेकिन सिखाने और पढ़ाने के लिए ऐ गुरु
हम हैं तेरे शुक्रगुजार, हैप्पी टीचर्स डे।
 ***

* I am grateful to be your student. Thank you for challenging me to be my best and 
instilling in me a passion for learning. Happy Teachers Day!

* The best teachers don’t give you the answer, they spark within you the desire to find the 
answer yourself. Happy Teachers Day!

* A heartfelt thank you to all the teachers who spend their time, energy, and love to care to 
educate our children. Happy Teachers Day!

* Thank you for giving me the tools to dream big and to reach success. Happy Teachers’ 
Day!

* Dear teacher, Thanks for supporting and enlightening all my way.
If only I could have your blessing for a lifetime,
I would succeed the way I have done always.
Have a wonderful Teachers Day

* Dear Teacher, Thank You
For Continually Inspires me to do my best
You help me strive for goals,
I found guidance, friendship, discipline and love, everything, in one person.
And that person is you
Happy Teacher’s Day

* The way you teach..
The knowledge you share..
The care you take..
The love you shower..
Makes you..
The world’s best teacher..
Happy Teacher’s Day

* The way you teach..
The knowledge you share..
The care you take..
The love you shower..
Makes you..
The world’s best teacher..
Happy Teacher’s Day

* Sending my love and warmth to you ,
You have not only been a wonderful teacher but also friend, philosopher and guide
May you have a memorable Teachers Day

* Dear teacher, you have been a great mentor and guide and have shaped my career well. I thank you for your effort and hope you remain a superb mentor for others also.

* T: Talented
E: Elegant
A: Awesome
C: Charming
H: Helpful
E: Efficient
R: Receptive
Happy Teachers’s Day

दस बेहरीत कोट्स

—प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद। यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूं। हैप्पी टीचर्स डे
—आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं… हमारा ध्यान रखते हैं… हमें प्यार करते हैं… वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है। हैप्पी टीचर्स डे

—मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद। मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद। मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद। हैप्पी टीचर्स डे।

—जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम! हैप्पी टीचर्स डे।

—मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं। हैप्पी टीचर्स डे।

—हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे। हैप्पी टीचर्स डे।

—मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला। हैप्पी टीचर्स डे।

—साक्षर हमें बनाते हैं जीवन क्या है समझाते हैं जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं। हैप्पी टीचर्स डे।

—मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं। हैप्पी टीचर्स डे।

—मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन हैप्पी टीचर्स डे।