Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कमलनाथ के बयान पर अखिलेश ने कहा…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि यूपी व बिहार के लोगों को निशाना बनाना सही नहीं है क्योंकि यहां के लोग ही केंद्र सरकार बनाते हैं। अखिलेश ने कहा कि जैसा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बोला वही महाराष्ट्र के लोग यूपी व बिहार के लोगों के बारे में बोलते हैं। ये सही नहीं है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बयान में कहा था कि यूपी व बिहार के लोग यहां पर आकर नौकरी करते हैं इसलिए स्थानीय लोगों को काम नहीं मिलता। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया के काफी हंगामा मचा।

कमलनाथ ने ये भी कहा था कि हमारी रोजगारपरक योजना का लाभ उन्हीं कंपनियों को मिलेगा जो कि 70 फीसदी स्थानीय लोगों को जॉब देंगी।