Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बुजुर्ग प्रेमी युगल का धूमधाम के साथ हुआ गौना

देव श्रीवास्तव/मितौली-खीरी।

मितौली विकास खंड के ग्राम मितौली निवासी नोखेलाल मौर्य 76 वर्ष की पिछले वर्ष 3 जुलाई 2017 को वैदिक रीति से विवाह हुआ था आज धूमधाम के साथ गौना संपन्न हुआ।

  जैसा कि विदित हो की स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में नोखेलाल मौर्य ने अपनी पत्नी राम देवी 73 के साथ प्रेम विवाह किया था लड़की के पिता ने नोखेलाल पर जबरदस्ती लड़की  को भगा लाने का आरोप लगाया था थाना अध्यक्ष मितौली ने दोनों तरफ के लोगों को बुलाकर  आम सहमति के आधार पर राजी मर्जी से दोनों का विवाह कराया था नोखेलाल मौर्य के 4 लड़कियां एक पुत्र हुआ पुत्र धर्मेंद्र की मृत्यु हो जाने के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया और मौर्य से पासी बन गए नोखेलाल के 8 नाती नातिन है बड़ी लड़की ने सलाह दी  कि आपकी शादी वैदिक रीति से नहीं हुई है इसलिए आप फूके नहीं जाएंगे यह बात उनके दिमाग में बैठ गई और तीन मई 2017 को धूमधाम के साथ वैदिक रीति से विवाह किया था आज गौने की तिथि निश्चित हुई गौना लेने के लिए हजारों की संख्या में  पुरुष  महिलाएं  बच्चे   बैंड बाजे पर भांगड़ा करते हुए,जीप, मोटरसाइकिल, कार,पैदल गौने में महिला  पुरुष  युवा बच्चे गौना यात्रा में शामिल हुए गौना यात्रा पूरी ग्राम सभा से होकर जनवासा पहुंची और वहां समस्त बरातियों को जलपान कराया गया  गौना विवाह के 1 वर्ष बाद हुआ है हजारों पुरुष व महिलाएं  गौने में  शामिल हुई महिलाओं ने मंगल गीत गाए गौने के उपलक्ष्य में विशाल भोज का आयोजन किया गया । मेहमानों  और गांव वालों के स्वागत में रात्रि संगीत (नौटंकी) की व्यवस्था की गई और दूर दराज से आए लोगों को पहले जलपान और बाद में भोजन कराया गया और लोगों ने रात भर संगीत का आनंद लिया और वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर लंबी उम्र की कामना की ।