Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अधिकारी गंभीरता से कार्य करें: कपिल कुमार पूनियां डिंग डाइट में मासिक बैठक आयोजित

डिंग मंडी।( सतीश बंसल )   जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में वीरवार को विशेष मासिक बैठक
आयोजित की गई। संस्थान के प्रवक्ता सुरेंद्र नूनियां ने बताया कि प्राचार्य कपिल कुमार पूनियां की अध्यक्षता में
आयोजित इस बैठक में जिला सिरसा के खंड शिक्षा अधिकारियों, संस्थान के विषय-विशेषज्ञों, बीआरपी ने भाग
लिया। पूनियां ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे अध्यापक दिवस, हिंदी पखवाड़ा, शहीदी दिवस, शिक्षक पर्व,
फोक डांस एंड रोल प्ले, युवा संसद, दीक्षा कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उपस्थित शिक्षा
अधिकारियों से उक्त कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता से व निश्चित समय पर पूरे करने का आह्वान किया। विभाग
द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाते हैं। इन कार्यक्रमों को हमें सुचारु रूप से व पूरी गंभीरता से
करना चाहिए, ताकि विभाग अपने वांछित उद्देश्यों को प्राप्त कर सके। उन्होंने अध्यापकों से नवाचार तरीके से
शिक्षण कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को पढऩे-समझने में आसानी होगी। संस्थान
के विषय-विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ने शिक्षक पर्व कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग का यह बहुत ही
महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

यह कार्यक्रम जिला के सभी विद्यालयों में चलना है। विषय-विशेषज्ञ सोमप्रकाश ठकराल ने
जिला के विद्यालयों में चल रहे हिंदी पखवाड़े के बारे में जानकारी दी। शीला रानी ने युवा संसद प्रतियोगिता के बारे
में बताया कि इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए सम्बन्धित विद्यालयों के प्राध्यापकों व प्राचार्य के लिए एक
प्रशिक्षण सत्र जल्द ही आयोजित किया जायेगा। फोक डांस व रोल प्ले पर विस्तार से बताते हुए कहा कि ये
कार्यक्रम तय समय पर पूर्ण करना आवश्यक है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापकों व बीआरपी को बैठक में
प्राचार्य कपिल कुमार पूनियां ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी
जसपाल सिंह, सहीराम चाहर, कृष्ण कुमार, महेन्द्र मेहता, बलदेव सिंह, शीला रानी, सोमप्रकाश ठकराल,
चंद्रप्रकाश, रोशनलाल कम्बोज, संजय रेवड़ी, शंकर शर्मा, सौरभ तिवारी, पृथ्वी सिंह, अनिता छाबड़ा, प्रीती आहूजा,
रचिता वत्स, मनु सचदेवा, प्रतीक मेहता, सन्नी कुमार, सतविन्द्र कौर, सोनू मेहता उपस्थित थे।