Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई इतनी

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 41 नए मामले दर्ज होने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है।

नए सारे मामले दक्षिणी सिंध प्रांत में दर्ज किए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता मुर्ताजा वाहाब ने बताया कि ये लोग उन लोगों में शामिल हैं जिन्हे ईरान की सीमा पर स्थित ताफतान से सिंध लाया गया है।

हालांकि सरकार इसके प्रति एहतियात बरत रही है और पंजाब प्रंत के प्रशासन ने सभी पब्लिक सेक्टर के विश्वविद्यालय, होस्टलों को क्वारनटाइन सेंटर में बदल दिया है। इससे पहले पाकिस्तान ने सावधानी बरतते हुए अफगानिस्तान और ईरान के सात पश्चिमी सीमा को बंद कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि घातक कोरोनावायरस के फैलने की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। वैश्विक स्तर पर 169,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 6,500 लोगों की मौत हो चुकी है। यह अब 135 से अधिक देशों में फैल गया है।