Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लम्बे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ Nokia 7.1, जानें खासियत

Nokia 7.1 को आज लॉन्च कर दिया गया है। एचएमडी ग्लोबल ने लंदन में एक इवेंट में इसे लांच किया है। खासियत की बात करेें तो यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा और ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस फोन में आपको नॉच डिस्प्ले देखनेे को मिलेगा।

Nokia 7.1 की स्पेसिफिकेशन

Nokia 7.1 में 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2244 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस हैंडसेट को 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Nokia 7.1 के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह कार्ल जाइस ऑप्टिक्स और 4k वीडियो सपोर्ट के साथ आता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन का पूरा वजन 159 ग्राम  है।