Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में लांच हुआ  Nokia 3.1 Plus, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

गैजेट डेस्क: नोकिया ने आज 3.1 प्लस (Nokia 3.1 Plus) को लांच कर दिया है। नोकिया 3.1 प्लस नोकिया 3.1 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे इसी साल मई में लांच किया गया था।
कीमत और स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड वन और 6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिस्प्ले पर 2.5D ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक का हीलियो पी22 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरे को देखें तो ये डुअल रियर कैमरे के साथ है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
नोकिया 3.1 प्लस की भारत में कीमत 11,499 रुपये है।