Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ब्रिटेन की अदालत में तीसरी बार जमानत याचिका दाखिला करेगा भगोड़ा नीरव मोदी

लंदन। भारत के पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने तीसरी बार जमानत अर्जी दाखिल करने की बात कही है। भगोड़ा नीरव मोदी बुधवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में तीसरी बार जमानत अर्जी दाखिल करेगा। गौरतलब हो कि पूर्व में दो बार नीरव मोदी जमानत याचिका दाखिला कर चुका है लेकिन कोर्ट ने दोनों बार उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

हालांकि अभी इस मामले में कुछ भी नहीं साफ हो सका है कि नीरव मोदी अदालत में पेश होगा या फिर वीडियो के जरिए सुनवाई में शामिल होगा। फिलहाल वह वेस्ट लंदन की वांड्यवर्थ जेल में सजा काट रहा है। वहीं भारत की ओर से नीरव के प्रत्यर्पण मामले में पैरवी कर रहे क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के प्रवक्ता ने बताया है कि नीरव नए सबूतों के आधार पर परिस्थितियों में बदलाव की दलील दे रहा है।

इससे पहले 29 मार्च को हुई सुनवाई में नीरव के वकीलों ने 10 लाख पाउंड की जमानत और इलेक्ट्रॉनिक टैग के जरिए नीरव मोदी की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही थी। जिस पर जज ने कहा था कि यह धोखाधड़ी का मामला है, जिससे भारतीय बैंकों को तगड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में जज ने इन बातों का हवाला देते हुए उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जबकि दूसरी बार उसने 26 अप्रैल को भी जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिस पर भी नीरव की दाल नहीं गल सकी थी।