Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

NIIT और UBI ऑफर करेंगे पीजी डिप्लोमा

ue2यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और एनआईआईटी लिमिटेड बैंकिंग और फाइनैंस में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स ऑफर करेंगे। बता दें कि यूबीआई और एनआईआईटी लिमिटेड की सहायक एनआईआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनैंस बैंकिंग ऐंड इंश्योरेंस ट्रेनिंग (आईएफबीआई) बैंकिंग और फाइनैंस में 12 महीने का पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स कराने जा रही हैं।

प्रेस रिलीज जारी कर एनआईआईटी आईएफबीआई ने बताया कि नए भर्ती हुए प्रोबेशनरी ऑफिसर्स को जरूरी कौशल और अहम जानकारी प्रदान कराई जाएगी ताकि वे विभिन्न भूमिकाओं को निभा सकें।

एनआईआईटी आईएफबीआई की ओर से कहा गया है कि बैंकिंग ऐंड फाइनैंस में 12 महीने के पोस्टग्रैजुएट डिप्लोमा का मकसद आधुनिक दौर की बैंकिंग और फाइनैंशियल सर्विसेज के संदर्भ में प्रोफेशनल्स को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान कर सशक्त बनाना है।

 इस कोर्स के तहत चार फील्ड डोमेन नॉलेज, टेक्नोलॉजी, ऐप्लिकेशन और कस्टमर सर्विस में प्रोफेशनल्स की क्षमताओं को विकसित किया जाएगा। इस प्रोग्राम के सफल समापन पर प्रोबेशनरी ऑफिसर्स यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ज्वाइन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.