Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सिद्धू पर कैप्टन का पलटवार, कहा- मुझे हटा पंजाब का सीएम बनना चाहते हैं

चंडीगढ़। इस बार के लोकसभा चुनाव में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। पहले तो पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जबरदस्त संग्राम देखने को मिला है। तो वहीं अब पंजाब में भी सियासी पारा अपने चरम पर है। इसकी वजह खुद वहां के कांग्रेसी नेता ही हैं। दरअसल पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू  की लड़ाई अब सबके सामने आ गई है।

अमरिंदर सिंह ने अब पत्रकारों से साक्षात्कार के दौरान कहा है कि ‘सिद्धू मेरी जगह सीएम बनना चाहते हैं। इसके साथ ही कैप्टन ने यह भी आरोप लगाया है कि सिद्धू कांग्रेस की छवि बिगाड़ रहे हैं, पार्टी को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कैप्टन ने सिद्धू पर यह निशाना ऐसे समय पर साधा है, जब पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है।

पटियाला में मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे कैप्टन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कही हैं। कैप्टन ने कहा है कि ‘यह पार्टी हाईकमान पर निर्भर करता है कि वह सिद्धू के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है। लेकिन एक पार्टी के तौर पर कांग्रेस को अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सिद्धू को लेकर यह आरोप भी लगाए हैं। वह काफी महत्वाकांक्षी हैं और सीएम बनना चाहते हैं। गौरतलब हो कि एक दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कैप्टन पर निशाना साधा था। उन्होने कहा था कि‘कुछ लोग कहते हैं कि सीटें न मिलीं तो इस्तीफा दे देंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि अगर बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस्तीफा  दे दुंगा।’