Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मेरा इस्तीफा बीजेपी के ताबूत की कील साबित होगा: सावित्री बाई फुले

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा देने बाद लखनऊ में मीडिया से बातचीत में बहराइच से दलित सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि पार्टी में बहुजन व दलितों की आवाज़ों को दबाया जा रहा है इस्तीफ़े को लेकर उन्होने कहा कि उनका इस्तीफा बीजेपी के लिए ताबूत की कील साबित होगा। सावित्री बाई फुले ने कहा कि मैं आरक्षण को बचाने व दलित अधिकार के संघर्ष के लिए आई हूं। मेरे लिए आरक्षण महत्वपूर्ण है। आरक्षण बरकरार रहेगा तो सांसद बनने से कोई नहीं रोक सकता।

सावित्री बाई फुले ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार, डॉ आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने और दलितों व पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण को खत्म करने का तानाबाना बन चुकी है। राजधानी लखनऊ में मीडिया से बातचीत में सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि बहुजन समाज के दुश्मनों को जवाब देने के लिए वह किसी भी हद तक जाएंगी।

सावित्री बाई फुले ने कहा, “मेरा इस्तीफा बीजेपी के ताबूत की कील साबित होगा। जब से मैं चुनाव जीती हूं तभी से मेरी आवाज को पार्टी में दबाने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली में संविधान की प्रतियां जलायी गयीं। देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में बाबा साहब की प्रतिमाएं तोड़ी गईं, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोकसभा में आवाज उठाई तो आवाज को दबा दिया गया।