Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सुप्रीम कोर्ट से बाबरी मस्जिद के ढांचे का मलबा मांगेगा मुस्लिम पक्ष

 

लखनऊ। अयोध्या मामले पर मुस्लिम पक्षकारों की पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद अब बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल करेगी। इसके साथ ही कमेटी बाबरी मस्जिद ढांचे का मलबा मुस्लिम समुदाय को सौंपने के लिए भी कोर्ट में प्रार्थना पत्र देगी।

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और वकील जफरयाब जिलानी कहा कि फिलहाल ये फैसला कमेटी का है, लेकिन इस मामले में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड से भी बात की जाएगी।

उन्होंने शरियत का हवाला देते हुए कहा की मस्जिद की सामग्री किसी दूसरी मस्जिद या भवन में नहीं लगाई जा सकती। न ही इसका अनादर किया जा सकता है। इतना ही नहीं कोर्ट ने भी अपने फैसले में मलबे के संबंध में कोई फैसला नहीं किया है। इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देंगे।