Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तीन तलाक पर नहीं मानेंगे मोदी सरकार का कानून : असदउद्दीन ओवैसी

 

जमशेदपुर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सदर व हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के साथ ही विपक्ष पर भी जमकर हमला किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से जम्हूरियत के लिए अपने वोट के सही इस्तेमाल की अपील की।

ओवैसी जमशेदपुर (पश्चिम) विधानसभा के एआईएमआईएम उम्मीदवार रैयाज शरीफ के समर्थन में शनिवार को जमशेदपुर मानगो के गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। ओवैसी ने कहा कि उन्‍हें अल्लाह ने अपना हक मांगने के लिए भेजा है, वे किसी के डराने से डरने वाले नहीं हैं। ओवैसी ने टूक कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक पर बनाया कानून वे नहीं मानेंगे क्‍योंकि यह ताकत के जोर पर बनाया गया कानून है। वे अपने मजहब के मुताबिक बनाए कानून को ही मानेंगे। ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी कहती है कि ओवैसी भाजपा की बी टीम है लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव हुए इसमें झारखंड से भाजपा के अधिकतर सांसद जीते।ओवैसी ने सरायकेला के तबरेज अंसारी की चर्चा की और कहा कि तबरेज की रूह पुकार रही है। सात दिसंबर को तबरेज के साथ न्याय करो।

रघुवर दास होने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस में अब दमखम नहीं रहा। वह कमजोर हो चुकी है। अब मुसलमानों की लड़ाई वह नहीं लड़ पा रही है इसलिए आप लोग ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन को वोट दें, वह आपके लिए संघर्ष करेगी। रघुवर दास पूर्व मुख्यमंत्री होने जा रहे हैं।