Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लालकिले से मोदी का बड़ा ऐलान, तीनों सेनाओं का सेनापति होगा ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’

 

 

नई दिल्ली। देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले से अपने संबोधन में आतंकवाद के मुद्दे पर देश की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए सेना के ढांचे को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का एक नया पद होगा, जिसके तहत पूरी सैन्य शक्ति एक साथ मिलकर काम करेगी।

देश से आतंकवाद की जड़ें उखाड़ने को लेकर प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला लेते हुए सीडीसी का पद घोषित किया है। उनका कहना है कि तीनों सेनाओं को मिलकर एकजुट तरीके से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। ऐसे में तीनों सेनाओं में तालमेल को बढ़ाने के लिए अब उनका एक सेनापति बनाया जाएगा, जिसे ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ (सीडीएस) कहा जाएगा। सेना के इतिहास में पहली बार ऐसा कई पद बनाया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के किसी ना किसी हिस्से में आतंकी घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में भारत मूकदर्शक बना नहीं रह सकता। आतंकवाद के खिलाफ भारत अपनी लड़ाई जारी रखेगा और आतंकवाद को पनाह देने वालों को बेनकाब भी करेगा।

क्या है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद

1999 में हुए कारगिल युद्ध के बाद जब 2001 में तत्कालीन डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) ने समीक्षा की तो पाया कि तीनों सेनाओं के बीच समन्वय की कमी रही। अगर तीनों सेनाओं के बीच ठीक से तालमेल होता तो नुकसान को काफी कम किया जा सकता था। उस वक्त चीफ ऑफ डिफेंस(CDS) पद बनाने का सुझाव दिया गया, जिसका आज करीब 20 साल बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है। हालांकि तब वाजपेयी सरकार में मंत्रियों के समूह की सिफारिश पर सेना के तीनों अंगों के बीच सहमति न बन पाने के कारण इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।