Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Lockdown3.0: कोरोना से नहीं इन वजहों से हुई कई प्रवासी मजदूरों की मौत,जानिए कितने मजदूरों की हुई मौत

लॉकडाउन के चलते कहीं भी आने जाने की सबसे बड़ी समस्या है हालाँकि इन सबके बीच भारतीय रेल ने कुछ स्पेशल ट्रेन्स चलाकर लोगों को राहत दी है लेकिन रिजर्सवेशन के बाद ही आप रेल यात्बरा कर सकेंगे वो भी कुछ नियम व शर्तों के साथ.इन सबके बीच सबसे बड़ी समस्या आई प्रवासी मजदूरों के साथ जो किसी न किसी कारण से अपने घरों को वापस लौट रहे हैं और जान बचाने के चक्कर में पैदल सैकडों मील लम्बा सफ़र तय करके दुर्घटना में जान गँवा रहे हैं.

image:internet

हाल ही में आ रहीं ख़बरों के अनुसार पैदल अपने घरों को वापस जा रहे कई मजदूरों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाई.

इन राज्यों में हादसों में गई 16 मजदूरों की जान, 50 से अधिक घायल

मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर रात 60 से अधिक मजदूरों की बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में बस ने मजदूरों को कुचल दिया, जिसमें 6 की मौत हो गई है. बिहार में भी दो मजदूरों की मौत हुई है.

पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात गुना के कैंट थानाक्षेत्र में मजदूरों की बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर मौत गई है, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए. घायलों का स्थानीय जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे.

अमेठी में सवारियों से भरा ट्रक पलटने से दो दर्जन लोग घायल

बीते सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक अमेठी में जगदीशपुर थाना अंर्तगत वारिसगंज चौकी क्षेत्र में हाइवे पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक में सवार करीब दो दर्जन जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां पर जख्मी लोगों का इलाज किया गया.

बिहार में 6 मजदूरों की मौत

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक रोडवेज बस ने मजदूरों को कुचल दिया. सहरानपुर रोड पर बुधवार देर रात हुई इस घटना में 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये मजदूर पंजाब में काम करते थे और पैदल ही अपने घर बिहार के गोपालगंज जा रहे थे.

ऐसे ही एक खबर बिहार के समस्तीपुर से है जहाँ उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर चौक के पास बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 से अधिक घायल हो गए हैं. यह सभी मजदूर मुजफ्फरपुर से कटिहार की ओर जा रहे थे. ये लोग मुंबई से अपने घरों को लौट रहे थे.

लू लगने से हुई एक मजदूर की मौत

एक ख़बर हैदराबाद से है कि हैदराबाद से ओडिशा पैदल जा रहे एक प्रवासी मजदूर की रास्ते में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मजदूर की मौत लू लगने से हुई है। मृतक ओडिशा का ही रहने वाला था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रवासी मजदूरों का समूह ओडिशा के मलकानगिरी जाने के लिए रविवार को हैदराबाद से पैदल निकला था। लेकिन जब समूह मंगलवार को भद्राचलम पहुंचा, तो एक प्रवासी मजदूर के सीने में दर्द हुआ और उसने उल्टी की। इसके बाद वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसके मित्रों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया, जिसने उसे भद्राचलम के अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि व्यक्ति की मौत संभवत: लू लगने से हुई, क्योंकि उसकी त्वचा और मुंह सूखा हुआ था।