Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज है बॉलीवुड की ‘ट्रेजडी क्वीन’ का जन्मदिन, जानें क्यों पड़ा था नाम?

आवारा, परिणीता,साहब बीवी और गुलाम जैसी करीब 8 दर्जन फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को भाव-विभोर करने वाली अभिनेत्री मीनाकुमारी का जन्म 1933 में आज के ही दिन बांबे में हुआ था. प्रेम और अलगाव के बाद खुद को नशे में डूबा देने वाली मीना कुमारी हमेशा अपने बेबाक स्वभाव के लिये पहचानी गई. 1952 में फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही से शादी की. पाकीजा आखिरी फिल्म थी.31 मार्च 1972 को लीवर की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी. उन्हे बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन के नाम से जाना जाता था.

मीनाकुमारी के जीवन के कुछ अनसुने किस्से

  • उनका बचपन बहुत संघर्षपूर्ण रहा उनके पिता ने उनके जन्म के बाद उन्हे अनाथालय छोड़ आएं.
  • मीना कुमारी बला की खूबसूरत थीं जिनकी खूबसूरती पर सारा जमाना फिदा था, लेकिन परिवार की आर्थिक हालत ठीक ना होने की वजह से उन्हें मात्र चार साल की उम्र से ही काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
  • फिल्मों में काम करने से पहले मीना कुमारी हिंदी के धार्मिक शोज में काम करतीं थीं जहां उन्हें हमेशा ही देवी का रोल प्ले करने के लिए मिलता. इसके बाद मीना की एंट्री फिल्मों में हुई और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
  • आमतौर पर जहां फिल्म स्टार्स पार्टियों में जाना पसंद करते थे वहीं मीना कुमारी को इनसे सख्त नफरत थी. मीना उन पार्टियों में बोरियत महसूस करतीं थीं. मीना कुमारी को सफेद रंग बेहद पसंद था और लगभग सारे इवेंट्स वो सफेद साड़ियां पहनकर ही अटेंड करतीं थीं.
  • मीना कुमारी के हाथ की छोटी अंगुली किसी वजह से कट गई थी लेकिन ये बात किसी को कभी पता नहीं चली क्योंकि शूट के दौरान मीना कुमारी इसे बड़ी सफाई से छुपा लेतीं थीं.