Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा: शहीद राजेश यादव की हुई नम आँखों से विदाई

एटा|

    • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में शहीद एटा के लाल को नम ऑंखों से अंतिम विदाई दी गई। शहीद राजेश यादव को मुखाग्नि उनके चचेरे भाई वीकेन्द्र यादव ने दी। शहीद की अंतिम विदाई में मानों जैसे लोगों का सैलाब सा उमड़ पड़ा हो।
    • शहीद राजेश यादव का पार्थिव शरीर पूरे सैनिक सम्मान के साथ आज जैसे ही उनके पैतृक गॉंव रेजुआ पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अपने लाल की अंतिम विदाई और श्रद्धा सुमन अर्पित करने का लिए लोग निकल पड़े। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर के साथ बड़ी संख्या में लोग अपने लाल की शहादत को नमन करते नजर आये।
    • गौरतलब है कि शहीद राजेश यादव जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से की गयी फायरिंग में शहीद हो गये थे। शहीद राजेश यादव एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के रेजुआ गॉंव के रहने वाले थे। बचपन से ही देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखने वाले राजेश यादव के परिजनों को सीमा पर उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजनों समेत पूरे गॉंव में मातम पसर गया था।
    • एक ओर जहॉं अपने बेटे के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पिता को अपने बेटे की शहादत पर गर्व था तो वहीं गमगींन माहौल में अपने लाल की शहादत के बाद उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने वालों में स्थानीय बीजेपी विधायक संजीव दिवाकर, जिलाधिकारी आई पी पांडेय, ए एस पी ओम प्रकाश समेत भारी संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा|