Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Tips:कुछ ऐसे आप भी बना सकते हैं अपने पार्टनर से प्यार भरा रिश्ता

लाइफस्टाइल|

हाल ही में कुछ सेलेब्रिटी कपल जैसे: विराट-अनुष्‍का, रणवीर-दिपिका, प्रियंका-निक और रणबीर-अलिया की केमिस्‍ट्री की चर्चा अक्‍सर मीडिया में रहती है। ऐसा माना जाता है कि इन कपल्‍स के बीच प्‍यार और आपसी समझ काफी है। हालांकि, दो व्यक्तियों की सोच एक सी नहीं हो सकती। वैचारिक-मानसिक असमानता के बावजूद एक-दूसरे के प्रति सम्मान और स्वीकार्य हो, यही हेल्दी रिश्ते की पहचान है। जानें कुछ ऐसी बुनियादी बातों के बारे में जिससे आपके भी रिश्‍ते में प्‍यार और मिठास जोड़ सकते हैं।

  • स्वस्थ रिश्ता वह है, जहां दिल-दिमाग दोनों का इस्तेमाल हो, स्वतंत्र विचार व्यक्त किए जा सकें, जहां अपनी बात के गलत अर्थ निकालने जैसा भय न हो। निरंतर संवाद दांपत्य में जरूरी है।
  • कौन सी बात कितनी छिपानी है या कितनी बतानी है, यह सोचना पड़े तो रिश्ते में समस्या हो सकती है।
  • प्यार का अर्थ यह नहीं है कि हर पल साथ रहें। रुचियों के लिए वक्त निकालने, लोगों से मिलने और अपना विकास करने से रिश्ते अच्छे रहते हैं।
  • हर बात में पार्टनर से पूछने की जरूरत हो या निजी जिंदगी के बारे में सोच न पा रहे हों तो सतर्क हो जाएं।
  • रिश्ते में बहस-झगड़े की गुंजाइश होनी चाहिए। मतभेद स्वाभाविक हैं लेकिन ब्लेम-गेम न खेलें, आलोचना सकारात्मक हो। गलत को गलत कहने और गलती होने पर सॉरी कहने का साहस हो। 
  • पार्टनर की कोई आदत पसंद नहीं मगर उसे बता नहीं पाते तो शिकायतें मन में रखेंगे। यह खतरनाक लक्षण है।
  • एक सारे फैसले लेगा तो दूसरा आहत होगा, भले ही वह अच्छा फैसला हो। हर फैसला जॉइंट होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Tips:सेक्स के पहले जानें ये ज़रूरी बातें,आएँगी बहुत काम

  • हेल्दी रिलेशनशिप दोनों को खुश रखती है। ऐसा नहीं है कि कभी-कभी उदासी के क्षण न आएं। फिर भी दोनों साथ खाना खाएं, हंसें, शॉपिंग करें या मूवी देखें तो रिश्ता जीवंत बना रहता है।  
  • साथ होने के बावजूद अपने में ही डूबे रहें, संवाद का सिरा खोजते रहें तो इसका अर्थ है कि रिश्ते में कहीं गड़बड़ी है। इसे समय रहते समझें और सुधारें। 
  • इंटीमेसी का अर्थ केवल सेक्स संबंधों से नहीं है। बेडरूम से बाहर भी एक-दूसरे से कनेक्ट हैं तो इसका अर्थ है कि रिश्ता हेल्दी है। इंटीमेसी का अर्थ है एक-दूसरे के प्रति संवेदनशीलता, केयर, देने की भावना और सिचुएशन को समझना।