Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Mahindra Gusto के 110 CBS और 125 CBS हुए लॉन्च, जानिए क्या है इसकी कीमत?

 

महिंद्रा ने अपने प्रचलित स्कूटर Gusto को अब नए सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Gusto 110 और Gusto 125 को कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ उतारा है। दोनों ही स्कूटर्स काफी बेहतर हो गये हैं। पिछले साल भारत सरकार ने एक नया कानून पेश किया था जिसमें अप्रैल 2019 के बाद से सभी नए दोपहिया वाहनों (125cc तक) को कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ बेचे जायेंगे।

तो आईए जानते हैं क्या है इसकी कीमत..
महिंद्रा Gusto 110 DX की कीमत 50,996रुपये, Gusto 110 VX की कीमत 55,660 रुपये, और  Gusto 125 VX की कीमत 58,137 रुपये है।
ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। सेफ्टी फीचर को शामिल करने के लिए दोनों स्कूटरों की कीमतों में 2,000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इन दोनों स्कूटर्स में किसी और तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही दोनों के इंजन वही हैं। Gusto 110 में 109cc का इंजन लगा है जो 8bhp का पावर और 9Nm टॉर्क जनरेट करता है। जबकि गस्टो 125 में 124cc का इंजन लगा है जो 8.5bhp का पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों स्कूटर्स में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वही इनके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। इन दोनों स्कूटर्स का सीधा मुकाबला होंडा ऐक्टिवा, हीरो माएस्ट्रो, सुजुकी ऐक्सेस और टीवीएस ज्यूपिटर जैसे स्कूटर्स से है।