Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महंत सुरेश दास का दावा, रामनवमी पर राम मंदिर निर्माण का होगा शिलान्यास

 

 

अयोध्या। अयोध्या मामले के पक्षकार एवं श्री राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत महंत राम चन्द्र दास परमहंस के शिष्य दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने शनिवार को दावा किया है कि रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी भी आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में विहिप, निर्मोही अखाड़ा और दिगंबर अखाड़ा भी शामिल रहेगा। उनका दावा है कि शिलान्यास के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

महंत दास ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी का कार्यकाल में ही भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर का फैसला आया, यह बहुत प्रसन्ननीय है। हमारे महंत रामचंद्र दास परमहंस ने 1949 से इस लड़ाई को लड़ा है। इसलिए राम मंदिर ट्रस्ट में दिगंबर अखाड़ा भी शामिल होगा।