Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुलिस लाइन स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में ओम नमः शिवाय के सवा करोड़ पाठ के महाजप का आयोजन 14 जुलाई से

सिरसा।( सतीश बंसल ) पुलिस लाइन स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में पिछले 6 वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के उपलक्ष्य में 14 जुलाई से प्रातः 6 बजे से सवा करोड़ ऊँ नमः शिवाय पाठ के महाजप का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। मंदिर के पुजारी कमल शर्मा ने बताया कि मंदिर में महादेव का ऊँ नमः शिवाय जप का आयोजन रूद्राक्ष की माला से आरंभ किया जाएगा एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

उक्त जानकारी पंडित कमल शर्मा ने देते हुए बताया कि ओम नमः शिवाय मंत्र के जाप से काया निरोगी होती है, जो इसका जाप करता है उसके जीवन से कष्ट खत्म हो जाते हैं। एक व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के कष्ट आते हैं जिसका निराकरण ऊँ नमः शिवाय जाप से किया जा सकता है। पूरे सावन मास चलने वाले इस महाजाप में लगभग ढाई करोड़ ऊँ नमः शिवाय जाप के पाठ करने का लक्ष्य रखा गया है। जाप के समापन पर यज्ञ का आयोजन एवं प्रसाद वितरण किया जाता है। सावन मास के पहले सोमवार 18 जुलाई, दूसरे सोमवार 25 जुलाई, तीसरे सोमवार 01 अगस्त एवं चौथे सोमवार 08 अगस्त को भगवान भोले का रूद्राभिषेक किया जाएगा। पूरा सावन मास मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। यह सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। मंदिर के आसपास स्थित हुडा क्षेत्र, पुलिस लाईन कालोनी, अजय विहार, हाऊसिंग बोर्ड, पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, बरनाला रोड, प्रेम नगर, सचिवालय क्षेत्र के सैंकड़ों श्रद्धालुगण इस महाजप में भाग लेकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि ऊँ नमः शिवाय का जप सावन मास में करने से हर प्रकार के कष्ट दूर होते हैं व सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर के पुजारी कमल शर्मा  ने बताया कि ऊँ नमः शिवाय के जप से भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं एवं इस मंत्र के जप से आपके सभी दुःख, सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं और भक्तों एवं श्रद्धालुओं पर शिवजी की असीम कृपा बरसने लगती है।