Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कैंसर सरवाईवर एक्ट्रेस लीसा रे, आज मना रही हैं अपना 47वां बर्थडे

90sके दशक की मशहूर मॉडल और अभिनेत्री लीसा रे का आज जन्मदिन है. वे अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं. उन्होने हॉलीवुड में भी काम किया है.

कैंसर से पीड़ित थी

साल 2009 में लीसा को कैंसर हो गया था.लीसा ने 2009 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान सबको बताया कि वे मल्टीपल मायलोमा नामक कैंसर से पीड़ित हैं.साल 2010 में लीसा ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया और कैंसर मुक्त होने की घोषणा कर दी. इसके बाद लीसा ख़ुद को 2.0 वर्ज़न कहती हैं.

मॉडल से एक्ट्रैस बनने तक का सफर

लीसारे को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था. वह 16 साल की थी जब कनाडा से भारत आईं, तभी उन्हें पहला मॉडलिंग का प्रोजेक्ट मिल गया. उन्होंने छोटी सी ही उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली थी. Lisa Ray इस ऐड में वे एक्टर शशि कपूर के बेटे करन कपूर के साथ नजर आईं थीं. कुछ समय बाद वे ‘ग्लैड रैग्स’ के कवर पेज पर लाल रंग के स्विम सूट में दिखाईं दीं. इसके बाद उन्हें कई मैगजीन्स ने अपने कवर पेज पर जगह दी. लीसा ने लंबे समय तक मॉडलिंग करने के बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सोची. उन्होंने सबसे पहले एक तमिल फिल्म ‘नेताजी’ में काम किया.

साल 2001 में बॉलीवुड में कदम रखा

Because impermanence is the one truth, because our physical form will change and grow old and weak, because I’ve learned that sensing the possibility of death makes love more possible, because when this image was taken 25 years ago by @elsewheregoa I was drawn to luminosity and mystery but had little experience with change and loss. Because of this- and so much more- Hafiz and his words are essential. DEEPENING THE WONDER Death is a favor to us, But our scales have lost their balance. The impermanence of the body Should give us great clarity, Deepening the wonder in our senses and eyes Of this mysterious existence we share And are surely just traveling through. […] Our marriage with the Cruel Beauty Of time and space cannot endure very long. Death is a favor to us, But our minds have lost their balance. The miraculous existence and impermanence of Form Always makes the illumined ones Laugh and sing. – Hafiz – (translation by Daniel Ladinsky)

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on

साल 2001 में विक्रम भट्ट की फ़िल्म ‘कसूर’ से बॉलीवुड में क़दम रखने वाली लीसा ने दीपा मेहता की फ़िल्म ‘वॉटर’ में भी काम किया है. फिल्म कसूर में उनकी आवाज को दिव्या दत्त से डब किया गया था, क्योंकि उन्हें उस समय हिंदी नहीं आती थी. इसके बाद उन्होंने 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क फोरेवर’ में नजर आईं. वह तेलगु फिल्म ‘ठाकरी डोंगा’ में नजर आ चुकी हैं.

निजी जीवन

लीसा रे का जन्म 4 अप्रैल, 1972 को टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में हुआ था.लीसारे ने अपने बॉयफ्रेंड जेसन देहनी से शादी की.