Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अग्रसेन कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में रामायण का पाठ शुरू

सिरसा।(सतीश बंसल )-. अग्रसेन कॉलोनी में स्थित हनुमान मंदिर में नवरात्रों के पावन अवसर पर अखंड ज्योत जलाई जा रही है।
ट्रस्ट के प्रधान महेंद्र मग्गू ने बताया कि 2 अप्रैल से मंदिर प्रांगण में रामायण का पाठ भी शुरू करवाया गया है। इससे पूर्व कृष्ण गुप्ता व अशोक गुप्ता (फैशन कैंप वाले) द्वारा मंदिर की साफ-सफाई व साज-सज्जा की सेवा करवाई गई। उन्होंने बताया कि यह वर्ष हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट का 25वां स्थापना दिवस है।

सिल्वर जुबली वर्ष उपलक्ष्य में सुशांत मग्गू पुत्र महेंद्र मग्गू ने चांदी का मुकुट महामायी को अर्पित किया। प्रधान ने बताया कि मंदिर प्रांगण में रामायण का पाठ किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु पहुंचकर जहां महामायी का आशीर्वाद ग्रहण करें, वहीं रामायण का पाठ श्रवण कर पुण्य के भागी बनें। यह कार्य पुजारी पंडित लोकेश व सुनील की देखरेख में किया जा रहा है। इस मौके पर ट्रस्ट के सरंक्षक ओपी अरोड़ा, पूर्व प्रधान कुलदीप मित्तल, केके शर्मा, राकेश जल्होला, श्रीराम जोशी सचिव, विनोद जैन, बीर सिंह जेई, कृष्ण गुप्ता, राजेंद्र, अशोक गुप्ता, रमेश कांटीवाल, रिंकू जिंदल, रमेश गुप्ता, मोनू मित्त्तल, श्याम सुंदर गुप्ता, बीके दिवाकर, मोहनलाल पुजारा, ओमप्रकाश चावल, प्रवीण सर्राफ सहित अन्य उपस्थित थे।