Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एक-दो नहीं चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Lenovo S5 Pro, कीमत सिर्फ इतनी

 
गैजेट डेस्क: Lenovo ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन Lenovo S5 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 4 कैमरें दिए गए हैं। दो रियर और दो फ्रंट। ऐसे में सेल्फी के शौकीनों के लिए ये फोन अच्छा साबित हो सकता है।
Lenovo S5 Pro स्पेसिफिकेशन
  • Lenovo S5 Pro में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2246 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई 5.0 पर काम करता है।
  • स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, एड्रेनो 509 जीपीयू के साथ दिया गया है।
  • इस फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है।
  • फोन के 2 वैरिएंट है एक वैरिएंट में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और दूसरे में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
  • कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी है।
  • फोन में फ्रंट में भी 2 कैमरे दिए गए हैं। एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल है।
  • फ्रंट सेंसर फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। फ्रंट कैमरे में एआई पोर्ट्रेट, ब्यूटी और एंबियंट लाइटनिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • बैटरी बात करें तो फोन को 3500 एमएएच की बैटरी पावर देती है। फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं।
कीमत और उपलब्धता
Lenovo S5 Pro को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 13,700 रुपये है। भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।