Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए कौन हैं नए वायुसेना प्रमुख भदौरिया, राफेल समेत उड़ा चुके हैं 26 विमान

नई दिल्लीः वायुसेना चीफ बी.एस. धनोआ के रिटायर होने के बाद वायुसेना की कमान संभालने वाले एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया अभी तक अपने करियर में 26 तरह के फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में उड़ान भर चुके हैं। उन्हें 4250 घंटे तक फाइटर विमान और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है। वह राफेल फाइटर जेट को उड़ाने वाले वायुसेना के पहले पायलट भी हैं।

आपको बताते चलें कि 30 सितंबर को बीरेंद्र सिंह धनोआ वायुसेना चीफ के पद से रिटायर हो जाएंगे, जिसके बाद एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया वायु सेना के नए चीफ होंगे। वर्तमान में आरकेएस भदौरिया वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ हैं। श्री भदौरिया का जन्म आगरा के पास के गांव कोरथ में हुआ था। वह नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे के पूर्व छात्र रह चुके हैं। उन्होंने कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से डिफेंस स्टडीज में मास्टर डिग्री हासिल की है।

भदौरिया की पत्नी का नाम आशा भदौरिया है, उनके एक बेटी और एक बेटा हैं। उनके दादा शोबरन सिंह ब्रिटिश सेना में थे और द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग लिया था जबकि उनके पिता सूरज पाल सिंह भदौरिया वायुसेना में मास्टर वारंट ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। खास बात यह है कि नए वायुसेना चीफ की बेटी सोनाली भी वायुसेना में पायलट हैं। भदौरिया वायुसेना में अभी तक अपने करियर में 26 तरह के फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ान भर चुके हैं। उन्हें 4250 घंटे तक फाइटर विमान और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है।

वह राफेल फाइटर जेट को उड़ाने वाले वायुसेना के पहले पायलट भी हैं। एयर मार्शल भदौरिया को परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायु सेवा मेडल और एडीसी अवॉर्डस् से सम्मानित किया जा चुका है वहीं वह जगुआर स्क्वाड्रन कमांड, प्रीमियर एयरफोर्स स्टेशन, कमांडिंग अफसर ऑफ फाइट टेस्ट स्क्वाड्रन समेत कई जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं।